एक दर्जन से अधिक निजी क्लीनिक की टीम ने की जांच

सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य विभाग टीम ने बुधवार को करीब एक दर्जन से अधिक निजी क्लीनिक की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:56 PM

बेनीपट्टी. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दायर परिवाद के आलोक में पारित आदेश के आलोक में सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य विभाग टीम ने बुधवार को करीब एक दर्जन से अधिक निजी क्लीनिक की जांच की. जिसमें कई कई प्रसिद्ध क्लीनिक भी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम द्वारा डॉ. पीआर सुल्तानियां के आस्था अस्पताल, डॉ. जेसी झा, डॉ. शीला झा, रवि डेंटल क्लिनिक, डॉ. एसके सिंह, ठाकुर डेंटल क्लिनिक, मां गायत्री प्रा. स्वास्थ्य केंद्र, आर डेंटल क्लिनिक, नूतन क्लिनिक, मां हॉस्पिटल, रामजानकी हॉस्पिटल व एमआर इमर्जेंसी हॉस्पिटल सहित अन्य निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम की जांच की गई. विभागीय सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी क्लीनिकों में रजिस्ट्रेशन, चिकित्सकों व मेडिकल कर्मियों की वैधानिकता, उपस्थिति व रोस्टर शिड्यूल, मरीजों की उपस्थिति व स्थिति, कर्मियों की संख्या व उपस्थिति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पैथोलॉजिकल जांच घर, ऑपरेशन कक्ष, इंस्ट्रूमेंट की उपलब्धता, कमरों की संख्या व उसकी स्थिति, रेफ्रिजरेटर की क्षमता, बेड की उपलब्धता, साफ-सफाई, शौचालय की स्थिति व फायर से संबंधित सामान आदि की विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से जांच की. जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को समर्पित किये जाने की बात कही. स्वास्थ्य विभाग की टीम में पंडौल के पीएचसी प्रभारी डॉ. शकील एवं कलुआही के पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधाकर मिश्र सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी शामिल थे. जांच की भनक लगते ही कई निजी नर्सिंग होम के कर्मियों ने आनन-फानन में अपने नर्सिंग होम का शटर गिराकर ताला बंद कर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version