जलमीनार बना शोभा की वस्तु
लौफा पंचायत के वार्ड 12 स्थित जलमीनार विगत तीन साल से बीना टंकी का खड़ा है.
लखनौर . प्रखंड की लौफा पंचायत के वार्ड 12 स्थित जलमीनार विगत तीन साल से बीना टंकी का खड़ा है. इस योजना से यहां के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. पंचायत में 14 वार्ड हैं जिसमें 1, 2, 3, 5, 6, 10, 12, 13, 14 में सभी जगह कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन पानी की सप्लाई कभी नहीं होती है. वहीं 12 वार्ड में भी टंकी लगी थी लेकिन तीन साल पूर्व आंधी तूफान में टंकी क्षतिग्रस्त हो गई. तब से अभी तक विभाग द्वारा टंकी नहीं लगाया गया. ग्रामीणों का कहना है कभी भी पानी की सप्लाई नहीं की जाती है. कभी पानी का सप्लाई होता है तो पाईप जहां-तहां टूटने की वजह से पानी सड़क पर बहने लगता है. लखनौर बीडीओ से बात करने पर कहा गया कि इस योजना को पीएचईडी को छह माह हो गया हैंडओवर किये. इस बारे में विभाग ही बता सक है. पीएचईडी जेई महेन्द्र कुमार से बात करने पर कहा गया कि विभाग को तो हैंडओवर किया गया है लेकिन तीन चार पंचायत अभी तक हैंड ओवर नहीं किया गया है जिसमें लौफा पंचायत भी आता है. वैसे अभी आचार संहिता लागू है आचरण संहिता के बाद ही कार्य होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि आपूर्ति की पाईप जगह जगह फटा हुआ है लोगों के घरों में पानी जाने के बजाय सड़क पर बह रहा है. इस कारण पम्प चालू नहीं किया जाता. पेयजल आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों के बीच जल संकट उत्पन्न हो गया है. पीएचईडी एसडीओ धर्मेंद्र कुमार का कहना है जलनल योजना का कार्य आचार संहिता के बाद युद्धस्तर पर किया जायेगा.