16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में प्रत्येक कार्यकर्ता को 200 सदस्य बनाने का मिला लक्ष्य

भाजपा का सदस्यता अभियान 2024 में नये सदस्य बनाने के लिए रविवार को कन्हौली स्थित भाजपा जिला कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

झंझारपुर. भाजपा का सदस्यता अभियान 2024 में नये सदस्य बनाने के लिए रविवार को कन्हौली स्थित भाजपा जिला कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया. सदस्यता अभियान चलाने के लिए मंडल और बूथों पर भी कार्यशाला आयोजित की जाएगी. झंझारपुर जिला इकाई को 70 हजार नये सदस्या बनाने का लक्ष्य दिया गया है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव ने कहा कि विपक्ष समाज को बांटकर देश को कमजोर करना चाहता है. जनसंख्या नियंत्रन कानून से वही लोग व्यथित हो रहे हैं जो भारत को पुनः गुलाम देखना चाहते हैं. हमें उनकी चाल को समझना होगा और भारत माता के लिए स्वार्थ से परे जो हमारे पूर्वजो ने जो कुर्बानी दी है उन्हें स्मरण कर भाजपा को सशक्त बनाना है. भारत की विभिषिका को स्मरण कर हमें आज बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार व आतंक से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता 200 नये लोगों की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य लेकर काम करें. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा स्थापना काल से लोकतांत्रिक तरीके से संगठन को मजबूत करने व विस्तार करने का काम सदस्यता अभियान के माध्यम से करती रही है. 26 अगस्त को सभी मंडलों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी. 31 अगस्त को बूथों स्तर पर आयोजित होगी. कार्यशाला को प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा, जीवछ भिंडवार, अनुरंजन झा, अनीता यादव, सतनारायण अग्रवाल, जिला सदस्यता कार्यक्रम प्रभारी शिशिर मिश्रा, संदीप दास विजय राउत, बच्चा बाबू कामत, विजय शंकर प्रसाद, सुरेंद्र गुप्ता, दीपक झा, जूही झा, सेहनता देवी, विजय ठाकुर, नंदकुमार महतो, रामसुंदर यादव, देवानंद झा, चंद्रकांत सिंह कुशवाहा, रामगोपाल मंडल, रमाकांत ठाकुर, दधीचि मिश्रा, विनोद मंडल, भारत चौधरी, संजीव कामत, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद मंडल, ललन मंडल सहित ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें