मधुबनी. पुलिस ने चोरी मामले का उद्भेदन करने का दावा किया है. इस मामले में आभूषण के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. शहर से सटे रहिका थाना क्षेत्र के उगना कॉलोनी में राजीव रंजन के घर चोरी हुई थी. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए कहा कि रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष छापेमारी टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर शहर के सूरतगंज नोनिया टोल के सूरज कुमार साह उर्फ सुलेशन एवं दिलीप कुमार तथा महंथी लाल चौक के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों भैरवस्थान थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव निवासी राजीव रंजन के उगना कॉलोनी स्थित किराए के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर 7 अगस्त को रहिका थाना में राजीव रंजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों के पास से राजीव रंजन के घर से चोरी हुई सोने का हनुमान जी, सोने का अंगूठी, चांदी का पायल, चांदी का बिछिया, घड़ी एवं अन्य समान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में दारोगा रुचि कुमारी, मो. मोईन, वैद्यनाथ पासवान, सुमित कुमार एवं ललित पासवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है