Bihar News: धनतेरस से पहले मधुबनी में ज्वेलरी दुकान से चोरी, शटर तोड़कर 15 लाख के जेवरात लेकर भागे चोर

Bihar News: मधुबनी में धनतेरस के लिए एक आभूषण व्यापारी ने 15 लाख के गहने मंगवाये थे, लेकिन वो इन आभूषणों को बेच पाते उससे पहले ही चोरों ने उनके दुकान पर धावा बोल दिया और जेवरात लेकर उड़ गए.

By Anand Shekhar | October 28, 2024 5:44 PM
an image

Bihar News: मधुबनी के लखनौर थाना क्षेत्र के मैबी कछुआ हाट स्थित एक सोने-चांदी की दुकान का शटर तोड़कर रविवार की रात 15 लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई. इसकी जानकारी दुकान मालिक को सोमवार की सुबह हुई. जब स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा और अल्पना एंड कल्पना दुकान के मालिक रामनाथ ठाकुर को सूचना दी. सूचना मिलने पर रामनाथ ठाकुर दुकान पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

धनतेरस के लिए मंगाए थे 15 लाख के आभूषण

चोरी की सूचना मिलते ही दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. दुकानदार रामनाथ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने धनतेरस के लिए 15 लाख रुपये के नए आभूषण और चांदी के सिक्के खरीदे थे. जो की दुकान में रखे थे. हर दिन की तरह रविवार को भी वे दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह लोगों ने दुकान का शटर टूटा देख कर उन्हें सूचना दी. दुकान में रखा गोदरेज भी टूटा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: स्मार्ट मीटर के बिल में गड़बड़ी होने पर क्या होगा? मंत्री केदार प्रसाद ने दी जानकारी

पुलिस मामले की कर रही जांच

इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करेगी. दुकान में सीसीटीवी लगा है. बाहर का कैमरा टूटा था लेकिन दुकान के अंदर का कैमरा सुरक्षित था. सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है. उधर, थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि सूचना मिलने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची. फोरेंसिक व तकनीकी टीम को सूचना दे दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Trending Video

Exit mobile version