दो घरों से नगद व जेवरात की चोरी

खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार तकिया टोल में दो घरों में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:30 PM

हरलाखी . खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार तकिया टोल में दो घरों में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृहस्वामी बेटी की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये घर में रखे थे. घटना रविवार रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. पीड़ित गृह स्वामी ललटू कामत ने बताया कि रविवार की रात सपरिवार सो गए. सुबह करीब चार बजे जगे तो देखा कि दरवाजे के आसपास बक्सा पेटी, कपड़े बिखड़े पड़े हैं. फिर पत्नी को जगाया. पत्नी देखते ही समझ गई कि यह सभी सामान मेरे ही घर का है. फिर जब घर मे गई तो देखा कि एक भी बक्सा पेटी नही है. जिसके बाद वह रोते- रोते बेहोश होने लगी. कहा कि दिसंबर माह में पुत्री की शादी तय है. पुत्री की शादी के लिए घर में डेढ़ लाख रुपये, दो भर सोना, चांदी का पायल, सोने का हनुमानी सहित अन्य जेवर रखा था. बताया कि तकरीबन चार लाख की चोरी हो गयी है. वहीं ललटू कामत के भाई नागेश्वर कामत ने कहा कि मेरे घर से भी ढाई लाख रुपये सहित जेवरात की चोरी हो गयी है. इधर सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. गहन जांच पड़ताल शुरू की. परिवार के ही एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल पुलिस ने घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाई. जहां डॉग के निशानदेही पर गृहस्वामी नागेश्वर कामत के पुत्र धीरन कामत को हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक की चचेरी बहन का शादी है. युवक से गहन पूछताछ की जा रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version