गृहस्वामी को बंधक बना कर डेढ़ लाख नकद व आभूषण की चोरी
प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपैली उतरी पंचायत के पुवारी टोल के हनुमान मंदिर के पास बद्री शर्मा के घर में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपैली उतरी पंचायत के पुवारी टोल के हनुमान मंदिर के पास बद्री शर्मा के घर में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीती आठ से 10 की संख्या में चोरों ने दो कमरे में बद्री शर्मा के परिवारों के सदस्य को मारपीट कर बंधक बनाकर बंद कर दिया. उसके बाद दोनों घर में रखे गोदरेज, बक्सा, दीवान सूटकेस को तोड़कर सोना व चांदी के आभूषण एवं नकद रुपए लेकर चले गए. गृहस्वामी बद्री शर्मा ने बताया कि डेढ़ लाख नकद के साथ पांच भर सोना और चांदी के साथ कई महत्वपूर्ण कपड़ा चोरों ने चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अपने बेटे की शादी की थी. घर में नव विवाहिता बहू आयी थी. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के सरपंच मो. रहमत आलम, मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, पूर्व मुखिया गंगानाथ झा ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी खोजबीन शुरू की. इसकी सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष राजकिशोर पंडित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की. तत्काल कार्रवाई करते हुए टेक्निकल टीम को सूचना दी. टेक्निकल टीम अपने सभी तकनीक के साथ जांच करना प्रारंभ कर दिया है. सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा. इसे लेकर टीम गठित कर दी गई है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है