किराने की दुकान में लाखों की चोरी
बनकट्टा गांव निवासी सुरेश प्रसाद की हॉलसेल किराना दुकान में चोरी ने दुकान की शीट काटकर लाखों रुपये की चोरी कर ली है.
बेनीपट्टी . बनकट्टा गांव निवासी सुरेश प्रसाद की हॉलसेल किराना दुकान में चोरी ने दुकान की शीट काटकर लाखों रुपये की चोरी कर ली है. पीड़ित ने थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि बेहटा बाजार में उसकी होलसेल किराना दुकान है. मंगलवार रात दुकान बंद कर कर्मियों के साथ घर चला गया. बुधवार सुबह दुकान खोला तो अंदर एस्बेस्टस एवं सीलिंग कटा था तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने दुकान का एस्बेस्टस काटकर पांत लाख रुपये मूल्य का सामान एवं गल्ला में रखे दो लाख रुपये नकदी सहित तकरीबन सात लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली है. सूचना पर बेनीपट्टी थाने के एसआइ जुली कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस इस चोरी कांड की जांच कर रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.