15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 वर्ष बाद भी नहीं हुआ बाढ़ सुखाड़ का स्थाई समाधान

लोहिया आश्रम के सभागार में पूर्व विधायक रामकुमार यादव की अध्यक्षता में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फुलपरास. लोहिया आश्रम के सभागार में पूर्व विधायक रामकुमार यादव की अध्यक्षता में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि समाजवादियों के गढ़ में कार्यकर्ताओं नेताओं को यूज एंड थ्रो किया जाता है. पहले राजनीति त्याग समर्पण जनसेवा के लिए होती थी. अब चालाकी, धोखा व मेवा की प्राप्ति का पर्याय बन गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता स्व. मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया. पिछले 19 वर्षों से बिहार में डबल इंजन की सरकार है. फिर भी बाढ़ सुखाड़ का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है. सिर्फ बरसात के मौसम में बाढ़ पीड़ितों के नजरों में दिखावे के लिए कागजी घोड़ा दौड़ाती नजर आती हैं. कार्यक्रम में सुरेशचंद्र चौधरी, कपिलेश्वर यादव, महेंद्र नारायण यादव, सुधीर चौधरी, लक्ष्मी साहू, लक्ष्मी यादव, रामनरेश यादव, अमित झा, संजय, भोला यादव, राजेश दास, जगदीश कामत, रामेश्वर भारती, राजेश सिंह, नवल किशोर यादव, शशि रंजन, लाल यादव, जय चंद्र झा, सूर्यनारायण यादव, बूचड़ खलीफा, आजाद गुप्ता, गणेश सिंह, कामेश्वर यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें