पांच सौ आबादी वाली दलित बस्ती में नहीं है सड़क की सुविधा

कलुआही प्रखंड अंतर्गत लोहा पंचायत के क्योटा गांव स्थित वार्ड नंबर 4 में करीब 500 की आबादी वाली दलित बस्ती है जहां आने-जाने के लिए सड़क की सुविधा नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:35 PM

कलुआही. कलुआही प्रखंड अंतर्गत लोहा पंचायत के क्योटा गांव स्थित वार्ड नंबर 4 में करीब 500 की आबादी वाली दलित बस्ती है जहां आने-जाने के लिए सड़क की सुविधा नहीं है. इस मोहल्ला में सदियों से राम जानकी मंदिर है एवं सलहेस स्थान है. लेकिन मंदिर एवं इस दलित बस्ती में जाने के लिए रास्ता नहीं है. जिससे यहां के लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. विदित हो कि लोहा स्थित एनएच से क्योटा, हरिपुर बक्शी टोल होते हुए कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क में मिलती है. क्योटा वार्ड 4 में शैलेंद्र ठाकुर के दरवाजा के निकट से इस दलित बस्ती में रास्ता जाता है. जो दयनीय हालत में है. ग्रामीण शिव गोविंद झा, पवित्र पासवान, शिवकरण पासवान, राम जानकी मंदिर के पुजारी नथुनी दास ने कहा है कि सुरेन्द्र ठाकुर के घर के निकट से सरकारी जमीन है जो रास्ते के लिए उपयुक्त है. लेकिन मुख्य सड़क से जहां से दलित बस्ती के लिए रास्ता मुड़ती है वहां कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे रामजानकी मंदिर, सलहेस स्थान सहित कई रास्ता अवरुद्ध हो गया है. लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया. लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. वर्तमान में इस मोहल्ला में साइकिल व बाइक के ही आ-जा सकती है. बरसात में जल जमाव हो जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. वर्षों बीत जाने के बाद भी अभी 500 आबादी की दलित बस्ती उपेक्षा का शिकार है. सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा है कि अभी तक यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version