बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसौनी दक्षिणी के परिसर में विद्यालय के कक्षा आठवीं, नवमी, 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक लाने पर छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान मो कमाल अहमद ने किया. जबकि समारोह का संचालन मो नजमुल आरफीन ने की. मौके पर 10वीं एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बैग, कॉपी, डायरी किताब, कलम, पेंसिल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीइओ विमला कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में अब प्रतिभा की कोई कमी नहीं रह गई है. अब ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी 10वीं एवं 12वीं में परीक्षा में अव्वल दर्ज प्राप्त कर रही हैं. आज लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के साथ लोगों को साक्षर करना है. इससे साक्षर परिवार और साक्षर समाज का सपना साकार किया जा सके. वहीं विद्यालय की समय सारणी को ध्यान में रखकर पढ़ाई करने की बात कही. कहा कि सभी योजनाओं की जानकारी अभिभावकों को देना जरूरी है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के साथ कई अभिभावक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है