23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. दुर्गा पूजा जैसे आध्यात्मिक मौके पर नहीं होना चाहिए अश्लील डांस

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि दुर्गा पूजा जैसे आध्यात्मिक धार्मिक मौके पर अश्लील डांस के आयोजन को शर्मसार करने वाली हरकत है. साथ ही इससे विधिव्यवस्था बिगड़ने की भी संभावना रहती है.

Madhubani News. मधुबनी: डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि दुर्गा पूजा जैसे आध्यात्मिक धार्मिक मौके पर अश्लील डांस के आयोजन को शर्मसार करने वाली हरकत है. साथ ही इससे विधिव्यवस्था बिगड़ने की भी संभावना रहती है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया है कि जिला में कहीं भी इस प्रकार के आयोजन की खबर होती है तो पुलिस को अवश्य सूचित किया जाए. उन्होंने पूजा के दौरान अफवाहों पर ध्यान नही देने और किसी अफवाह को प्रसारित करने में सहयोगी न बनने की सलाह देते हुए कहा कि इस प्रकार के किसी अफवाह की सूचना संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अवश्य दें. डीएम अरविंद कुमार वर्मा दुर्गा पूजा को लेकर अधिकारियों संग आयोजित बैठक में यह बातें कही. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. शांति समिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा जिले में सभी के सहयोग से शांति,सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में दुर्गा पूजा सहित सभी पर्व त्योहार मनाया जाएगा. जिलाधिकारी ने लोगों से मिले सुझाव को काफी अहम बताया और आश्वासन दिया कि प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव के आलोक में त्वरित करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी आयोजन समितियां जिला प्रशासन द्वारा निर्गत सभी निर्देशों का अनुपालन करें ताकि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसका आयोजन संपन्न किया जा सके. स्पष्ट किया कि सभी आयोजन समितियां अपने संबंधित थाने से लाइसेंस अनिवार्य रुप से ले. मूर्ति विसर्जन के निर्धारित समय और रुट के बारे में निर्गत दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. संवेदनशील स्थलों पर तेज तर्रार अधिकारी रहेंगे मौजूद डीएम ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में तेजतर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने पूजा पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अग्नि सुरक्षा सहित सभी सुरक्षा के सभी मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि डीजे सहित आपत्तिजनक एवं विवादित स्लोगन ,गाने, कार्टून आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. सभी पूजा पंडालों में जिला प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों का मोबाइल नंबर डिस्प्ले होगा. ड्रोन से होगा जुलूस की निगरानी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि सभी विसर्जन जुलूस को पुलिस स्कोर्ट करेगी. साथ ही ड्रोन कैमरे एवं वीडियो ग्राफी द्वारा जुलूस की निगरानी भी की जाएगी. भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पंडाल में प्रवेश एवं निकासी द्वार की व्यस्था अलग अलग किये जाने का सुझाव दिया. इस दौरान डीजे पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा. सभी पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्र हों और उसके माध्यम से भीड़ को नियंत्रित करने का काम किया जाए. पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरा के इस्तेमाल को बहुत उपयोगी बताया. कहा कि इससे असामाजिक तत्वों पर प्रभावी तरीके से काबू किया जा सकता है. उक्त अवसर पर एसपी सुशील कुमार,डीडीसी दिपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डिप्टी मेयर मधुबनी नगर निगम , अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्विनी कुमार सहित सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय सहित शांति समिति के सभी सदस्य के उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें