Madhubani News. बेनीपट्टी. नव वर्ष को लेकर बुधवार की सुबह से ही मुख्यालय स्थित उच्चैठ सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नव वर्ष पर भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलावे नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. तकरीबन 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की. मंगल कामना का आशीर्वाद मां से लिया. बाजारों में पूरे दिन चहल पहल बढ़ी रही. सुबह से बाजार में मॉल, स्वीट्स होम व सब्जी बाजारों में लोग पहुंचकर खरीदारी करने में जुट गये. नव वर्ष के आगमन पर किराने की दुकान, मिष्ठान भंडार पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. व्यापक पैमाने पर दुकानदार केक, मिठाई और अन्य लजीज व्यंजन तैयार करने में जुटे थे. अन्य दिनों की अपेक्षा मंदिर परिसर में फल फूल की दुकानों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़ रही. सामान्य दिनों के अपेक्षा फूल, बेलपत्र व पूजन सामग्री की डिमांड 20 गुना अधिक थी. अवसर पर उच्चैठ छिन्नमस्तिका मंदिर के अलावे मुख्यालय के बाबा विश्वम्भरनाथ महादेव मंदिर, बेहटा के काली मंदिर, ब्रह्मपुरा का बाबा हरिहरनाथ महादेव मंदिर व शिवनगर गांव के बाबा गांडिवेश्वर नाथ महादेव मंदिर सहित सभी मंदिर में भीड़ जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है