केबल जलने से हॉस्पिटल रोड में रात भर बिजली रही गुल
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की समस्या भी बढ़ गयी है. सोमवार को हॉस्पिटल रोड में लगे ट्रांसफार्मर का 100 मीटर केबल जल गया. जिसे बदलने के लिए विभाग को 18 घंटे का समय लग गया.
मधुबनी. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की समस्या भी बढ़ गयी है. सोमवार को हॉस्पिटल रोड में लगे ट्रांसफार्मर का 100 मीटर केबल जल गया. जिसे बदलने के लिए विभाग को 18 घंटे का समय लग गया. वहीं सोमवार को शहर के राम चौक मोहल्ला में भी रातभर बिजली गुल रही. राम चौक के निकट भी राम में तार टूट गया था. जिसके कारण बिजली बाधित रही. कोतवाली चौक व शंकर चौक पर भी बिजली सप्लाई का केबल जल गया. जिससे दो घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही. केबल जलने से बाधित रही बिजली हॉस्पिटल रोड में सोमवार की रात केबल में आग लग गया. लगभग 90 मीटर केबल जल गया. विभाग के स्टोर में केबल उपलब्ध नहीं रहने के कारण मंगलवार को दरभंगा से केबल मंगवाया गया. जिसके वजह से लगभग 100 उपभोक्ताओं को 18 घंटे तक बिजली नहीं मिली. उपभोक्ता राजीव झा, मिंटू कुमार ने कहा कि 18 घंटे तक बिजली नहीं रहने से मोटर नहीं चला. पानी के लिए काफी परेशानी हुई. मोटर नहीं चलने के कारण मोहल्ला के पांच सौ परिवार को पानी को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग के पास नहीं है केबल बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि डिवीजन के स्टोर में बंच केबल उपलब्ध नहीं है. केबल नहीं रहने से रात भर उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात गुजारना पड़ा. गर्मी शुरू होते ही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी केबल जलने की शिकायत बढ़ गई है. दरभंगा से केबल आने के बाद ही केबल बदला जाता है. बताया गया कि केबल के लिए एक माह पूर्व ही पटना मुख्यालय को लिखा गया था. लेकिन केबल नहीं भेजे जाने से समस्या गंभीर बन गया है.