माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का होगा सर्वे

जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में सुधार व बेहतरी लाने के लिए शिक्षा विभाग ने अपनी ओर से पहल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:31 PM

मधुबनी. जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में सुधार व बेहतरी लाने के लिए शिक्षा विभाग ने अपनी ओर से पहल शुरू कर दी है. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर में बेहतरी लाने के लिए स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों का सर्वे कराया जाएगा. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के समग्र विकास के लिए डाटा संग्रह करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निर्देशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के निर्देशानुसार माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या, शिक्षकों की संख्या, बेंच-डेस्क की एवं कमरे की उपलब्धता की जानकारी ली जाएगी. साथ इन विद्यालयों में पुस्तकालय व प्रयोगशाला की वर्तमान स्थिति का भी सर्वे किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि जिले में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 418 है. जिसका सर्वे कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाएगी. सर्वे का काम पूरा होने के बाद विद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी पहल की जाएगी. ताकि यहां नामांकित छात्र-छात्राओं को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि विभागीय निर्देश से जिले के सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही उन्हें कुछ प्रपत्र भी भेजा गया है. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने-अपने स्कूलों की सभी जानकारी विहित प्रपत्र में अंकित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भेजेंगे. जिसे समेकित कर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा. इसके बाद विभाग उपलब्ध जानकारी की समीक्षा कर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के समग्र विकास के लिए समुचित निर्णय लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version