श्रावणी मेला में विदेश्वर स्थान मंदिर में रहेगी पूरी चौकसी

प्रखंड के प्रसिद्ध विदेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में श्रावणी पूजा को लेकर एसडीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:32 PM

झंझारपुर. प्रखंड के प्रसिद्ध विदेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में श्रावणी पूजा को लेकर एसडीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ अभिलाषा पाठक मौजूद रहे. श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहेगी. बैठक में बताया गया कि यहां श्रावणी पूजा के दौरान उच्चक्कों पर नजर रखने के लिए प्रांगण की बीडिओग्राफी होगी. कुछ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे. महिला दंडाधिकारी के अलावे सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती होगी. माली एक बार फिर पन्द्रह दिनों से हड़ताल पर है. आपसी सहमति से ठिकेदार के समक्ष यह फैसला हुआ कि रविवार एवं सोमवार को प्रत्येक माली से छह सौ रुपये एवं अन्य दिनों में 250 रूपए शुल्क लिए जायेंगे. ठिकेदार मंदिर प्रांगण के अंदर मांगलिक कार्यक्रम यथा मुंडन, उपनयन एवं शादी में कोई वसूली नहीं करेगा. बैठक में एसडीपीओ पवन कुमार, सर्किल इन्सपेक्टर बी के ब्रजेश, बीडीओ अभिलाषा पाठक, भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, पीओ अजीत कुमार झा, मुखिया अशोक कुमार झा, उमेश कामति, पुजारी पंडित दिगम्बर झा, भरतनाथ झा, कृष्ण कुमार झा अमर, मदन कुमार झा, रमनजी झा, गोविंद झा, ललन माली, फिरन माली, संजीब माली सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version