मधुबनी.झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 7 मई को होना है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. मतदान केंद्रों से मतदान की प्रक्रिया का लाइव प्रसारण के लिए मतदान की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों के आधे से अधिक अर्थात 1065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. लाइव वेबकास्टिंग को लोग सीधे मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं. इससे मतदान की पारदर्शिता बनी रहेगी. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनाया जाएगा. पिंक बूथ पर सभी मतदान कर्मी महिला होंगी. पिंक बूथ की सुरक्षा भी महिला सुरक्षा कर्मी एवं अधिकारी के जिम्मे होगी. झंझारपुर में एक मॉडल बूथ का भी बनाया जाएगा. मॉडल बूथ को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्रों पर आकर मतदान करें. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. जिले के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान के लिए जिले के लक्ष्य 70 प्रतिशत को पूरा करने में मतदाता सहयोग करें.
BREAKING NEWS
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों की होगी लाइव वेबकास्टिंग
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 7 मई को होना है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement