स्मार्ट मीटर लगाने के लिए नहीं लगेगा शुल्क

तुलापतगंज बाजार अररिया संग्राम में विद्युत विभाग द्वारा झंझारपुर डिविजन में ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कैंप लगाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:13 PM

झंझारपुर. तुलापतगंज बाजार अररिया संग्राम में विद्युत विभाग द्वारा झंझारपुर डिविजन में ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कैंप लगाया गया. जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदे के बारे में बारीकी से जानकारी साझा की. जितनी जरूरत हो उतना ही बिजली खर्च की जानकारी देकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद तेज करने की बात कही. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार प्रथम फेज में तुलापतगंज फीडर से जुड़े 7500 उपभोक्ताओं का पुराना मीटर चेंज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए किसी भी प्रकार कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत झंझारपुर विद्युत प्रमंडल के अररिया संग्राम पंचायत से की जा रही है. कहा कि स्मार्ट मीटर से कई प्रकार के फायदे हैं. लोगों को बिजली बिल समझने और उसमें पैसा भरना आसान हो जाता है. मीटर रीडिंग के लिए आने वाले कर्मी से आपको छुट्टी मिलती है. कितनी बिजली की खर्च है यह आप स्वयं जानते हैं. प्रतिदिन स्मार्ट मीटर से आप बिजली की होने वाले खर्च को भी देख सकते हैं. कैंप में मौजूद हायप्रिंट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ओंकार नाथ राय ने कहा कि बिहार सरल स्मार्ट मीटर एप के जरिए आप प्रतिदिन खर्च की जानकारी के अलावा रिचार्ज करना, पैसे भरना भी अपने मोबाइल से एक क्लिक से कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बिहार एक ऐसा राज्य बन रहा है जहां स्मार्ट मीटर की सही ज्ञान से इस राज्य की नई पहचान हो जाएगी. उपभोक्ता अपने सहूलियत से बकाया राशि एक मुक्त भी भुगतान करना चाहे तो कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि न्यूनतम रिचार्ज करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. छुट्टी के दिन या रात्रि में बकाया रहने पर बिजली नहीं काटी जाती है. बिजली जलती है लेकिन आपका बिल माइनस में चला जाता है. दूसरे दिन आप जमा करते हैं तो एडजस्ट कर बिजली आ जाती है. बिजली एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बिजली बिल की सभी गड़बड़ियां दूर हो जाती है. जेई रमेश कुमार के अलावे हाय प्रिंट के डिप्टी मैनेजर जगदीश झा सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी. मधुबनी डिविजन के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 3500 स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. झंझारपुर में इसकी शुरुआत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version