मौसम विभाग ने चेताया, अभी नहीं मिलेगी गरमी व लू से राहत

तेज धूप, उमस भरी गर्मी व धूल उड़ाते हवा से लोग बेहाल हैं. रोज एक एक डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:41 PM

मधुबनी. तेज धूप, उमस भरी गर्मी व धूल उड़ाते हवा से लोग बेहाल हैं. रोज एक एक डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में तापमान में इसी प्रकार की बढ़ोतरी होने की आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक ए सत्तार ने बताया है कि तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी और 1 मई तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. उन्होंने बताया है कि इससे पहले कभी भी अप्रैल माह में इस प्रकार लू का प्रकोप नहीं हुआ था. कई सालों का रिकार्ड टूट रहा है. रोज चढ. रहा पारा मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जिस कदर तापमान और लू चल रहा है वह बीते कई सालों में नहीं देखने को मिला था. ए सत्तार बताते हैं कि जिस प्रकार से प्रचंड लू चल रहा है वह निश्चय ही काफी खतरनाक है. बीते कई सालों से ऐसा लू नहीं चला था. मई में हालात और खराब होने के आसार हैं. ऐसे में लोगों को बच कर रहना चाहिए. मौसम विभाग के आंकडों से यह बात सामने आयी है कि बीते एक सप्ताह में रोजाना औसतन एक डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. सड़क पर वीरानगी धूप ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है. सड़कें वीरान लग रही है. एनएच 57 पर दोपहर में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में वाहनों का परिचालन देखा गया. वहीं पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों व बाइक चालकों की संख्या नदारद रही. गांव कस्बो में लोग गरमी व धूप से बचने के लिये पेड़ के नीचे शरण ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version