मशीन ऑपरेटर के पद पर होगी बहाली

श्रम संसाधन विभाग पटना एवं निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में 26 जून को नियोजन कैंप का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:39 PM

मधुबनी. श्रम संसाधन विभाग पटना एवं निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में 26 जून को नियोजन कैंप का आयोजन होगा. नियोजन कैंप में प्रेमा ग्रुप कंपनी द्वारा 50 खाली पदों पर बहाली की जाएगी. नियोजन कैंप में दसवीं, बारहवीं एवं आईटीआई पास बेरोजगार युवक भाग ले सकेंगे. डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों को मशीन ऑपरेटर के पद पर साक्षात्कार के जरिए बहाली की जाएगी. अभ्यर्थियों की उम्र 18-30 वर्ष निर्धारित है. चयनित अभ्यर्थियों को बावल हरियाणा के लिए बहाली की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को 11 हजार से 20 हजार रुपये तक वेतन दिया जाएगा. साथ ही अनुदानित दर पर खाना, चिकित्सा एवं परिवहन सुविधा दिया जाएगा. जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंधन जरूरी है. इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र की छायाप्रति साथ लाना जरूरी है. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version