मधुबनी . नगर थाना से तकरीबन आधे किलोमीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल व एक कपड़े के शोरूम से शटर तोड़कर करीब 14 लाख रुपये के मोबाइल एवं कपड़े के शोरूम से 12 हजार रुपये व अन्य समान की चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर मोबाइल दुकान के ऑनर अमित कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें 33 पीस वीवो कंपनी व 15 पीस ओपो कंपनी के करीब 14 लाख रुपये की मोबाइल चोरी होने की बात कही है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह बीते सोमवार की रात करीब दस बजे महिला कॉलेज व महादेव रोड स्थित मोबाइल की दुकान बंद कर चला गया. जब मंगलवार को 9 बजे सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का शटर सरका हुआ पाया. इसकी सूचना तत्काल नगर थाना को दी. सूचना मिलने पर पुअनि मनोज कुमार व पुअनि खुशबू कुमारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. वहीं नगर थाने की पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. वहीं दूसरी ओर महिला कॉलेज रोड स्थित एक कपड़े के शोरूम में भी चोरों ने शटर तोड़कर उसमें रखे 12 हजार रुपये व अन्य समान ले गए. सूचना मिलने पर पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी दोनों घटना स्थल की जांच की. वहीं कपड़ा शोरूम के ऑनर अंशुमान मुरारका ने भी घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में नगर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. घटना में संलिप्त चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है