Madhubani News . इपीएफ की राशि जमा नहीं करने वाले पदाधिकारी होंगे चिन्हित
Madhubani News. समय से शिक्षकों की इपीएफ की राशि जमा नहीं करनेवाले पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
Madhubani News. मधुबनी. समय से शिक्षकों की इपीएफ की राशि जमा नहीं करनेवाले पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि समय से शिक्षकों की इपीएफ की राशि जमा नहीं करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित करें. Madhubani News. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक महीने की 15 तारीख को शिक्षकों की इपीएफ की राशि जमा करना है. यह व्यवस्था सितंबर 2020 से लागू है. लेकिन कई अधिकारी व कर्मी विलंब से इपीएफ की राशि जमा कर रहे हैं. जिसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पेनाल्टी लगने का प्रावधान किया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि यदि आपके जिले में पेनाल्टी लगा है तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को चिन्हित कर शीघ्र प्रतिवेदन भेजें. ताकि उनपर कार्रवाई करने के साथ पेनाल्टी की राशि की वसूली की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है