मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 65 से 95 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति मिलेगी. पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिहार परीक्षा समिति की इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा. छात्रवृत्ति का लाभ सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के साथ अन्य सभी वर्ग के छात्रों को दी जाएगी. छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है. छात्रवृत्ति के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि छात्रवृत्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सूची में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 65 से 95 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है