Madhubani News. बेनीपट्टी. अनुमंडल प्रक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्म दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. बुधवार को अधिकांश शिक्षण संस्थानों के अलावे निजी संस्थानों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्यापक प्रकाश डाला. प्रखंड के अंबेडकर चौक से उच्चैठ जानेवाली मुख्य सड़क में गांधी चौक पर लगे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर, मुख्य पार्षद मंजू देवी, उपमुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासु, धर्मेंद्र साह, वार्ड पार्षद योगेंद्र यादव, राम वरण राम, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण मुखिया व हनुमान प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं दूसरी ओर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा दिये गये जय जवान जय किसान का नारा देश को समृद्ध व संप्रभुत्वता प्रदान किया. ये दोनों विभूतियों ने पूरे विश्व के लिये एक कृतिमान स्थापित करने का काम किया, जिसके फलस्वरुप आज ये दोनों महापुरुष संपूर्ण विश्व के लिये अनुकरणीय और पूजनीय बन चुके हैं और सदैव सम्मानपूर्वक याद किये जाते रहेंगे. वहीं भाकपा कार्यालय बेनीपट्टी में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई.मौके पर कृपानंद झा आजाद, आनंद कुमार झा, तिर्पित पासमान, बद्री झा व मो. अल्लाऊदीन समेत अन्य लोगों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उधर केसुली में डॉ. भीमराव अंबेडकर निशुल्क शिक्षण संस्थान के संस्थापक सीतेश कुमार ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है