पेड़ों की कटाई से मानव जीवन पर गहरा रहा संकट
प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय जफरा, परसौनी मुरलियाचक एवं उच्च विद्यालय परसौनी उत्तरी परिसर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय जफरा, परसौनी मुरलियाचक एवं उच्च विद्यालय परसौनी उत्तरी परिसर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. लोगों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधा लगाये. अवसर पर जागरूकता अभियान भी चलाया. सांस हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम. पेड़ पौधे हैं मानव के लिए वरदान, मत करो इनका अपमान. पशु पंक्षी है धरती की शान, पर है पर्यावरण की जान. शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ्य जीवन जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान शंकर पाठक, मो. सालिम, राजेश कुमार झा ने किया. विश्व पर्यावरण दिवस का थीम में हमारी भूमि पर कहा कि अप्रत्याशित पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से मानव जीवन संकट में आ गया है. जिसे तापमान में वृद्धि हो रही है. अधिकांश पौधे देखरेख के अभाव में सूख जाते हैं. हमारी भूमि के थीम पर लोगों ने अपने-अपने विचार रखें. कहा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का खास महत्व है. घर में पेड़ पौधे लगाने से इसका आर्थिक स्थिति पर शुभ प्रभाव पड़ता है. नीम, तुलसी, बरगद पीपल अर्जुन आदि लगाना चाहिए. मौके पर राहुल कुमार, शुभ चंद्र झा, रामप्रीत दास, प्रमोद कुमार महतो, संजीव कुमार कौशल, संदीप चक्रवर्ती, दिव्या कुमारी, प्रतिभा भारती, ब्रजेश कुमार, गणेश कुमार , हिदायतुल्लाह, कुंदन कुमार, भारती कुमारी, इंदु कुमारी, राघवेंद्र ठाकुर ,रामबाबू मंडल, राधाकांत कामत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है