Madhubani News. मानव तस्करी व देह व्यापार में संलिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार

सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा बाजार स्थित नो मेन्स लैंड के पास एसएसबी चेक पोस्ट पर भारतीय क्षेत्र में जांच के दौरान मानव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:26 PM
an image

Madhubani News. खुटौना . सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा बाजार स्थित नो मेन्स लैंड के पास एसएसबी चेक पोस्ट पर भारतीय क्षेत्र में जांच के दौरान मानव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पीड़िता एवं उसकी मौसी भी साथ में थी. जिसे एसएसबी ने गिरफ्तार तस्करों के चंगुल से बचाया. जांच के बाद एसएसबी ने सभी को लौकहा थाना पुलिस को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है. पीड़िता ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है. पुलिस के समक्ष पूर्णिया जिला के वायसी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया है कि मोहम्मद तवरेज, मोहम्मद आजाद आलम दोनों पूर्णिया जिला के वायसी थाना क्षेत्र के सादीपूर भूतहा तथा मोहम्मद मोसाहिद हुसैन हिजला गांव निवासी ने उन्हें नेपाल के एक बाबा के पास जाने पर पांच लाख रुपए मिलने का प्रलोभन दिया. उन्होंने कहा कि उनलोगों के झांसे में आकर फंस गई और बीते 29 नवंबर को एक चार चक्का से घर से ले गए. वे लोग लौकहा बार्डर पार कर नेपाल ले गया. जमैला ने बताया कि घर से विदा होते समय वे अपनी मौसी को भी साथ में ले लिया था. उनलोगों ने बार्डर पार कराकर नेपाल के किसी सुनसान जगह पर चार दिनों तक रखा. आवेदिका जमैला ने पुलिस को बताया कि वहां कोई बाबा नहीं था. पूछने पर बताया कि बाबा को आने में देर है. इस बीच तीनों ने आपस में लड़की के बेचे जाने में परेशानी संबंधी बात करने लगे. जिसे दोनों महिला ने सुन लिया तो वे दोनों भागने लगी. बाद में कुछ दूर जाने पर वे लोग फिर आए और घर छोड़ने की बात बता गाड़ी में बैठाया. लौकहा बार्डर पर आने के बाद चार चक्का गाड़ी को नेपाल में ही छोड़ दिया और पैदल आने को कहा. बार्डर पार करते समय एसएसबी पोस्ट पर मौजूद जवानों को शंका हुई. उनलोगों को रोक कर गहन पूछताछ शुरू की. पूछताछ में लड़की की खरीद बिक्री तथा देह व्यापार में संलिप्तता की बात सामने आयी. एसएसबी ने अग्रेत्तर कार्रवाइ के लिए लौकहा पुलिस को सौंप दिया. इधर आवेदन पाते ही थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने जांच शुरू कर दी है तथा उक्त तीनों आरोपियों को मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version