Madhubani News. पिस्टल, देसी कट्टा व कारतूस के साथ पैक्स अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
खजौली पुलिस को रविवार की रात एक बड़ी कामयाबी मिली है. थाना पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बालेश्वर यादव, दिवाकर कुमार एवं मदन यादव शामिल हैं.
Madhubani News. खजौली. खजौली पुलिस को रविवार की रात एक बड़ी कामयाबी मिली है. थाना पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बालेश्वर यादव, दिवाकर कुमार एवं मदन यादव शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बालेश्वर यादव नरार पूर्वी का पैक्स अध्यक्ष है. इस संबंध में थाना पर एसडीपीओ मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता की. डीएसपी ने बताया कि खजौली पुलिस को थानाक्षेत्र के ठाहर रेलवे गुमटी के समीप चार पहिये वाहन में अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना पुष्टि को खजौली सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसआई जीतेश मिश्रा, रामकुमार सहित अन्य पुलिस बल को भेजा गया. ठाहर रेलवे गुमटी के समीप रात करीब 8 बजे काले रंग का स्कार्पियों देखा गया. उसकी तलाशी ली गई. जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. सबों की तलाशी ली गई. जिसमें दिवाकर कुमार के कमर से देसी कट्टा एवं मदन यादव के कमर से पिस्टल तथा पैक्स अध्यक्ष के जेब से चार कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक स्कार्पियों, तीन मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तारी दल में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसआई जीतेश कुमार मिश्र, रामकुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. गिरफ्तार तीनों को सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है