Madhubani News. 1808 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बीते मंगलवार की रात भारी मात्रा में देसी शराब व वाहन जब्त कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:21 PM

Madhubani News. मधुबनी. मद्य निषेध विभाग द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बीते मंगलवार की रात भारी मात्रा में देसी शराब व वाहन जब्त कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने कहा है कि उत्पाद विभाग की टीम जिले में लगातार छापेमारी अभियान चला कर शराब तस्करों की कमर तोड़ रही है. बीते मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर भैरवस्थान थाना क्षेत्र के भवानीपुर अराजी गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस ने घेराबंदी कर एक हुंडई एक्सेंट कार को पकड़ा. हुंडई कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1200 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया. कार के स्वामी पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गई है. वहीं भारत नेपाल सीमा के जटही जांच चौकी के मद्य निषेध टीम द्वारा नेपाल से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को रोकने एवं जांच करने पर 90 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है. इस मामले में पंकज कुमार एवं प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीसरी घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में 68 बोतल सोफिया नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गणेश सहनी को गिरफ्तार किया गया है. चौथी घटना खजौली थाना क्षेत्र के कोरैया लक्ष्मीपुर के नजदीक 450 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक बाइक बरामद किया गया है. रात के अंधेरे में शराब तस्कर भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चारों मामले में 1808 बोतल नेपाली देसी शराब एक हुंडई एक्सेंट कार एवं तीन बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version