Crime News. चोरी की चार बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार ने बीते शनिवार को प्रेसवार्ता कर दी.
Crime News. मधुबनी. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार ने बीते शनिवार को प्रेसवार्ता कर दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार बाइक चोर नीतीश कुमार एवं चंदन भंडारी की निशानदेही पर एक अन्य बाइक चोर मो. मुबारक को लदनियां थाना क्षेत्र के जोगिया गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के चार बाइक भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार चोर नीतीश कुमार बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड है. वहीं गिरफ्तार बाइक चोर खजौली थाना क्षेत्र के रहने वाला चंदन भंडारी उसका साथी है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि काली मंदिर परिसर में पिछले 11 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार दो युवक बाइक को घुमाकर भागने लगा. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ कर उनसे बाइक के कागजात की मांग की. लेकिन न तो बाइक का कागजात के बारे में सही जानकारी दी और न ही पेपर दिखाया. पुलिस की पूछताछ के दौरान वह बाइक चोर का मास्टरमाइंड निकला. कुछ दिन पहले काली मंदिर के समीप से हुई बाइक चोरी के मामले में सीसीटीवी की जांच के दौरान चोरी कर रहे युवक के कपड़े व चेहरा से मिलान करने पर समान पाया गया. पुलिस की दबिश के बाद एक अन्य बाइक चोर मो. मुबारक को उसके घर योगिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. वह चोरी की बाइक को शराब तस्करों के हाथ बेचा करता था. वहीं उसकी निशानदेही पर श्रवण यादव के घर से एक बाइक बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान श्रवण यादव घर से फरार हो गया. वहीं इस मामले में राजेश कुमार का भी नाम सामने आया है. वह बाबूबरही थाना क्षेत्र का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बरामद चार बाइक में से दो बाइक नगर थाना क्षेत्र से ही चोरी की गई है. वहीं अन्य बरामद दो बाइक के बारे में जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है