बेनीपट्टी . अरेर थाना के जमुआरी-बीचखाना पथ पर बीते शुक्रवार की रात एक ऑटो एवं कार के बीच टक्कर हो गई. इसमें ऑटो पर सवार दो महिला और ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजवाया. चिकित्सकों ने एक घायल महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. घायलों की पहचान ऑटो पर सवार अरेर थाना के नगवास गांव निवासी विमला देवी, उनकी पुत्रवधु पुष्पा झा एवं ऑटो के चालक छोटू चौधरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों महिला किसी दूसरे प्रदेश से आ रहीं थीं जिन्हे ऑटो चालक मधुबनी रेलवे स्टेशन से लेकर नगवास गांव के लिये लौट रहा था और कार दूल्हा सहित अन्य बारातियों को लेकर जीरो माइल औंसी जा रही थी. जो बीचखाना जमुआरी के बीच टकरा गई. घायलों में शामिल पुष्पा झा एवं ऑटो चालक छोटू चौधरी का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी विमला देवी के एक पांव की हड्डी टूट चुकी है. जिनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. उधर दुर्घटना के बाद कार चालक कार पर बैठे दूल्हे और बाराती को वहीं छोड़कर भाग निकला. जिसे दूसरे वाहन से शादी के लिये भेजवाया जा सका. घटना की सूचना पर अरेर थाना के एसआइ अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं कार को जब्त कर थाने ले आई. अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर फिलहाल किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.