जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से भाई बहन सहित तीन बच्चों की मौत

थाना क्षेत्र के धनौजा गांव में जेसीबी से खोदे हुए गड्ढे के पानी में डूबने से भाई बहन सहित तीन बच्चों की मौत गुरुवार को हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:45 PM

बेनीपट्टी . थाना क्षेत्र के धनौजा गांव में जेसीबी से खोदे हुए गड्ढे के पानी में डूबने से भाई बहन सहित तीन बच्चों की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतकों की पहचान बेनीपट्टी थाना के समदा पंचायत के धनौजा गांव स्थित वार्ड 6 के मोहन मंडल की पुत्री खुशबू कुमारी (10) एवं पुत्र अंकित मंडल (8) तथा उसी वार्ड के दिवेश मंडल की पुत्री दुर्गा कुमारी (10) के रुप में की गई है. खुशबू और अंकित दोनों भाई बहन थे. घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के 5 बच्चे एक साथ गांव के चौर में स्थित मटकोरबा नामक जगह पर जेसीबी से खोदे गये गड्ढे के पानी में स्नान करने के लिए गये थे. जहां सभी बच्चे स्नान कर गड्ढे से बाहर निकल चुके थे. बताया जा रहा है कि दुबारा एक बच्चा अपना हाथ धोने फिर से पानी में चला गया. जहां वह फिसलकर गहरे पानी में जाकर डूबने लगा. उस बच्चे को डूबते देख दो और बच्चे उसे बचाने के लिये पानी में कूद गये. तीनों बच्चे गहरे पानी में डूब गये. गड्ढे के किनारे पर खड़े दोनों अन्य बच्चे भागते-भागते घर पहुंचे और परिजनों को तीनों बच्चों के डूबने की जानकारी दी. इसके बाद तीनों मृतकों के परिजन अन्य लोगों के साथ जब तक गड्ढे के पास पहुंचे तब तक आस-पास के लोग गड्ढे के पानी से डूबे बच्चों को बाहर निकाल चुके थे. इसके बाद परिजनों के द्वारा तीनों बच्चों को तालाब से निकालकर वाहन से इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. उधर, घटना के बाद मृतकों के टोला सहित पूरे गांव में कोहराम सा मच गया. मृतका दुर्गा कुमारी की मां गेनू देवी और खुशबू व अंकित की मां पिंकी देवी तथा उसके अन्य परिजन दहाड़े मारकर रोने विलखने लगे. मृतकों के परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा. मृतक अंकित व खुशबू के पिता मोहन मंडल ट्रैक्टर चालक हैं और मृतका दुर्गा के पिता दिवेश मंडल मजदूरी करते हैं. मृतक अंकित व खुशबू कुमारी कुल चार भाई-बहन और मृतका दुर्गा कुमारी कुल पांच भाई-बहन थी. इस बाबत सीओ धर्मदेव चौधरी ने बताया कि घटना से संबंधित प्रतिवेदन जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों के परिजनों को आपदा राहत मद से आर्थिक सहायता दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version