खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरे तीन बच्चे, एक की मौत

थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव में खेलने के दौरान तीन बच्चे अचानक गड्ढे में गिर गये. इसमें एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:12 PM

अंधराठाढ़ी .

थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव में खेलने के दौरान तीन बच्चे अचानक गड्ढे में गिर गये. इसमें एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान मो. आलमगीर के पुत्र आइल (4) के रूप में हुई. वहीं, दो बच्चे को किसी तरह बचा लिया गया. घटना सोमवार की है. बताया जाता है कि मदना पंचायत के गिदरगंज गांव वार्ड 3 के मो. आलमगीर के बच्चे उसी गांव के वार्ड 1 में ननिहाल में रह रहा था. जहां घर के बगल में एक ही परिवार के तीन बच्चे खेलते-खेलते पानी से भरा गड्ढे में गिर गये. घटना सूचना मिलते ही दर्जनों लोग घटनास्थल पहुंच गये. जिसमें एक बच्ची और एक बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर इनका उपचार किया गया. वह दोनों बच्चे सुरक्षित बताया जा रहा है. मदना पंचायत के मुखिया अफसाना खातून ने एक बच्चे की डूबकर मौत की खबर की पुष्टि की.

एनएच पर ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी ठोकर पति-पत्नी घायल :

झंझारपुर :

अररिया संग्राम थाना एनएच 27 स्थित ट्रामा सेंटर के सामने दुर्घटना जोन बन गया है. जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सोमवार की सुबह ट्रामा सेंटर की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर तेजी से एनएच पर चढ़ा और झंझारपुर से फुलपरास की तरफ जा रहे ऑटो से टकरा गई. इसके बाद ऑटो सड़क पर पलट गया. ऑटो में सवार पति-पत्नी व बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग गया. ऑटो चालक मुजफ्फरपुर का रहने वाला मुन्ना खान है. उन्होंने बताया कि अपने मोहल्ले के ही एक घर से शक्ति शर्मा व उनकी पत्नी और बच्चों को लेकर निर्मली जा रहे थे. अचानक ट्रैक्टर सामने आ गई. स्थानीय लोग ने बताया कि इस जगह पर बराबर दुर्घटना होती रहती है. नीचे की तरफ से अचानक एनएच पर आने से यह हादसा हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version