पुलिस ने बाइक लूट गिरोह के तीन लोगों को किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सुक्की साइफन के निकट से बीते रविवार की रात बाइक लूट की धटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है.
खजौली. थाना क्षेत्र के सुक्की साइफन के निकट से बीते रविवार की रात बाइक लूट की धटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ-2 मनोज राम ने कहा कि बाइक लुटेरों ने बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेला नवटोली निवासी अशोक कुमार सिंह को सुक्की साइफन के निकट लाठी डंडे से जख्मी कर बाइक लूट ली थी. बाइक मालिक ने थाना में आवेदन देकर तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस तत्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर बाइक लूट गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस पदाधिकारी एसआई राम कुमार, मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, जितेश मिश्रा, मदन उरांव ने थाना क्षेत्र के सुक्की मुसहरी गांव निवासी रामबाबू सदाय, राजा सदाय एवं राजेश सदाय को बीती रात गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, सिपाही मुन्ना कुमार, विक्रम कुमार मौजूद थे.