Crime News डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

देवधा थाना पुलिस डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी को देसी कट्टा और नकली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेसवार्ता में दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:54 PM

Crime News. जयनगर. देवधा थाना पुलिस डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी को देसी कट्टा और नकली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेसवार्ता में दी है. कहा कि देवधा थाना अध्यक्ष प्रीति भारती को गुप्त सूचना मिली थी कि रजौली स्थित हरिराम चौधरी के आम बगीचा में तीन चार अपराधी एकत्रित होकर डकैती या लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने वरीय अधिकारी को सूचना दी. सूचना के सत्यापन के लिए एक टीम गठित की गई. जिसमें थानाध्यक्ष प्रीति भारती, पुअनि पप्पू कुमार, पुअनि सुमन कुमार, पुअनि दिनेश कुमार राम देवधा थानाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्रवाई की. कार्रवाई में तीन अपराधियों को पकड़ा गया. जिसमें अम्बा टोल उसराही के फैसल शाह उर्फ छोटू साह, बलहा धनुषा नेपाल के आरिफ़ शेख, उसराही के सोनू यादव उर्फ़ सुनील यादव तीनों को आम के बगीचे से पकड़ा गया. एक अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा. तलाशी के दौरान इन तीनों के पास से एक देसी कट्टा एक नकली पिस्तौल एक धारदार हथियार बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा जो बाइक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था दो-तीन दिन पहले बासोपट्टी थाना क्षेत्र में वह लूट की बाइक भी इनके पास से बरामद हुआ. देवधा थाना में उनके खिलाफ कार्ड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. साथ ही इनके अपराधी इतिहास को खंगाल जा रहा है. यह लोग चोरी लूटपाट और छिनतई के घटनाओं में संलिप्त रहते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version