Madhubani News. खजौली. थाना क्षेत्र के दतुआर लक्ष्मीपुर गांव के बीच मुख्य सड़क पर एक युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान छपराढ़ी गांव निवासी अमरेश कुमार यादव के रुप में की गयी है. बताया जा रहा है कि दतुआर लक्ष्मीपुर गांव के बीच मुख्य सड़क पर पुरानी ईंट भट्ठा के समीप गुरुवार की सुबह अपराधियों ने अमरेश कुमार यादव को तीन राउंड गोली मारी. जिसमें एक गोली उसके गर्दन पर लगी. घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल पीएचसी लाया गया. जहां से मधुबनी रेफर कर दिया गया. मधुबनी के किसी निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक के भाई ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है. जिसमें तीन लोगों के उपर हत्या करने की आशंका जतायी है. जानकारी के अनुसार अमरेश कुमार यादव अपने एक चचेरे भाई मुकेश यादव के साथ लक्ष्मीपुर गांव के समीप अपना खेत देखने के लिये बाइक से आया था. इसी बीच पहले से ही घात लगाये एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसके उपर ताबड़तोड फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली उसके गर्दन पर लगी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इस बात की जानकारी उसके भाई ने परिजन को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर आये और अमरेश कुमार को खजौली सीएचसी में ले गये. इसी बीच पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक आपराधिक प्रवृति का था. पूर्व में दो बार लूट कांड के मामले में एवं एक बार शराब मामले में जेल गया था. जेल में ही मृतक एवं आरोपित के बीच विवाद हुआ था. जिस कारण इस घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना स्थल पर पुलिस बल कैंप कर रही है. इधर घटना को लेकर आम लोग दहशत में है. शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर अलग-अलग थाना के पुलिस अधिकारी एवं जिला पुलिस बल खजौली में कैंप कर रही है. क्या कहते है एसडीपीओ इस मामले में खजौली सदर एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. उन्होंने कहा कि मृतक के भाइ ने तीन अपराधियों के नामों का खुलासा किया है. अपराधी अलग-अलग थानाक्षेत्र के हैं. उन्होंने कहा कि मृतक एवं अभियुक्त दोनों का आपराधिक इतिहास है. कुछ दिन पूर्व मृतक एवं अभियुक्त दोनों जेल में थे. जहां अभियुक्त के साथ विवाद हुआ था. उसी विवाद के कारण गोलीबारी की वारदात हुई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है, आईटी सेल का सहयोग लिया जा रहा है. घटना में संलिप्त सभी बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है