21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय मधुबनी रंग महोत्सव आज से

मधुबनी रंग महोत्सव मिथिला के पारंपरिक नृत्य की एक श्रेणी है. जिसमें मिथिला सहित बिहार के विभिन्न सांस्कृतिक झांकी को दिखाया जायेगा.

मधुबनी . आदर्श महिला मंडल लडूगामा के तत्वावधान में स्थानीय गंगासागर चौक के समीप उत्सव गार्डन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के बैनर तले कल्चर फंक्शन एंड प्रोडक्शन ग्रांट स्कीम के तहत तीन दिवसीय मधुबनी रंग-महोत्सव की शुरुआत किया जा रहा है. इसमें मिथिला के कलाकार शारदा झा, उपासना, ज्योति, पलक राज, रितु रानी, नेहा रानी शुभम मिश्रा, दिव्यांशी झा, सुमन कुमार मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, स्तुति कुमारी आदि के द्वारा पारंपरिक नृत्य तथा गीत-संगीत तथा लोक-गीत के कला का प्रदर्शन किया जायेगा. संस्था के सचिव मालती मिश्रा ने बताया कि मधुबनी रंग महोत्सव मिथिला के पारंपरिक नृत्य की एक श्रेणी है. जिसमें मिथिला सहित बिहार के विभिन्न सांस्कृतिक झांकी को दिखाया जायेगा. इसमें बिहार के विभिन्न सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा विभिन्न शैली के नृत्य तथा गीत-संगीत प्रस्तुत किया जायेगा. इसका प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र की विभिन्न कलाओं की समूह को उनकी सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना तथा बिहार के विभिन्न लोक-कलाओं, रुपों और लोक संगीतों का पुनर्निर्माण करने वाली मैथिलि संस्कृति को पुनर्जीवित करना है. साथ ही इसे संरक्षित करने वाले लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें