कसमा मरार गांव में तेज आंधी में पेड़ गिरने से तीन घर क्षतिग्रस्त
तेज आंधी व बारिश से दर्जनों लोगों के घर का एस्बेस्टस टूटकर गिर गया. साथ ही कई लोगों के घर पर पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है.
खजौली. प्रखंड क्षेत्र में बीती रात तेज आंधी व बारिश से दर्जनों लोगों के घर का एस्बेस्टस टूटकर गिर गया. साथ ही कई लोगों के घर पर पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं किसानों के आम फसल भी बर्बाद हो गया. क्षेत्र के भकुआ पंचायत के कसमा मरार गांव निवासी राम विलास ठाकुर, मसोमात संजिला देवी के घर पर शनिवार की रात पेड़ गिरने से तीन घर क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं घर में सो रहे 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं मदन श्रीवास्तव के घर पर आम का डाल गिरने से एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया. भकुआ पंचायत के मुखिया विनीता कुमारी, संजय ठाकुर ने पंचायत में पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त घर एवं घायल व्यक्ति के घर पहुंचकर क्षतिग्रस्त घर का जायजा लिया. साथ ही सभी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घायल व्यक्ति का हालचाल जाना. मुखिया ने कहा कि शनिवार को आई तेज आंधी एवं बारिश से राम विलास ठाकुर, मसोमात संजिला देवी के घर पर पेड़ गिरने से तीन घर क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं संजिला देवी एवं उनकी पुत्री अंजली कुमारी, संजन कुमारी एवं राम विलास ठाकुर घायल हो गये हैं. ग्रामीणों के सहयोग से सभी चारों लोगों को घर निकाला कर ग्रामीण चिकित्सक द्वारा उपचार कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी सीओ मुकेश कुमार राजस्व कर्मचारी महादेव साफी को घटना स्थल पर भेजकर क्षति का रिपोर्ट तैयार कर अंचल कार्यालय को सौंपने को कहा है. प्रभारी अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा दी जाएगी. मौके ग्रामीण अमरेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, मदन श्रीवास्तव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है