बेनीपट्टी विधानसभा से तीन लाख नौ हजार 89 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बेनीपट्टी प्रखंड के 24 ग्राम पंचायत, एक नगर पंचायत और कलुआही प्रखंड के 11 पंचायतों को मिलाकर कुल 37 पंचायतों को शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:48 PM

बेनीपट्टी . आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बेनीपट्टी प्रखंड के 24 ग्राम पंचायत, एक नगर पंचायत और कलुआही प्रखंड के 11 पंचायतों को मिलाकर कुल 37 पंचायतों को शामिल किया गया है. अनुमंडल निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी विधानसभा में 4 मई 2024 के आधार पर मतदाताओं की कुल संख्या अब 3 लाख 7 हजार 949 से बढ़कर 3 लाख 9 हजार 89 हो गई है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 62 हजार 102, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 979 एवं तृतीय लिंग वाले मतदाताओं की संख्या 8 है. बेनीपट्टी विधानसभा में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 307 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत सहित 216 मतदान केंद्र एवं कलुआही प्रखंड में 91 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. बूथ 102 को चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है. बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को कुल 37 सेक्टर एवं 7 जोन में बांटा गया है. मतदान के दिन सभी 37 सेक्टर में सेक्टरवार 37 दंडाधिकारियों के साथ 1 पुलिस पदाधिकारी व 4 पुलिस जवान की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. जो चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त रूप से संपन्न करायेंगे. इसके अलावे राज्य अर्द्धसैनिक व केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी भी चुनावी क्षेत्रों व मतदान केंद्रों पर रहेगी. क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सिर्फ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. बेनीपट्टी एसडीएम मनीषा ने बताया कि स्थानीय कटैया रोड स्थित मध्य विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव डीएम अरविंद कुमार वर्मा के समक्ष भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या तय नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक व 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 22 मतदाता 20 मई को पोस्टल बैलेट से लोकसभा चुनाव का मतदान अपने घर बैठे कर सकेंगे. इसका प्रस्ताव बनाकर एसडीएम द्वारा डीएम को भेज दिया गया है. दरअसल ऐसे 22 मतदाताओं ने अपने बीएलओ के माध्यम से सेक्टर पदाधिकारियों को आवेदन देकर शारीरिक अक्षमता के कारण मतदान केंद्रों पर जाने में असमर्थ होने की बात कही थी. बता दें कि कोरोना के बाद चुनाव आयोग का निर्देश है कि जो उम्रदराज व दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान नहीं कर सकते हैं, उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जाये. मतदान कर्मी मतदान के दिन पुलिस फोर्स के साथ पोस्टल बैलेट लेकर वैसे मतदाता के घर जाएं और उनका वोट कराकर उस पोस्टल बैलेट को लिफाफा में बंद कर कोषागार में जमा करें. बताया जाता है कि पोस्टल बैलेट वाले मतदाता के मतों की गिनती मतगणना के दिन सबसे पहले की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version