बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में तीन छात्राएं स्टेट अवॉर्डी के लिए चयनित

चयनित छात्राओं में रीजनल सेकेंडरी स्कूल की आयुषी कुमारी, एसएम विज्ञान क्लब की प्रतिभा कुमारी और शेफाली झा शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:36 PM
an image

मधुबनी. जहानाबाद में आयोजित बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मधुबनी की तीन छात्राओं ने स्टेट अवॉर्डी के रूप में चयनित होकर मधुबनी जिले का नाम रौशन किया है. चयनित छात्राओं में रीजनल सेकेंडरी स्कूल की आयुषी कुमारी, एसएम विज्ञान क्लब की प्रतिभा कुमारी और शेफाली झा शामिल है. इनमें से आयुषी कुमारी सहित सूबे के 15 चयनित छात्र छात्राओं को महामहिम राज्यपाल ने सोमवार को कार्यक्रम में मोमेंटो देकर सम्मानित किया.अन्य बच्चों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. आयुषी ने केला पौधे के रस से जैव ईंधन का निर्माण अपने प्रोजेक्ट में दिखाया. वहीं प्रतिभा कुमारी ने जलकुंभी से कागज का निर्माण और शेफाली झा ने अपराजिता फूल से स्किन केयर का निर्माण को दिखाया. मार्गदर्शक शिक्षक रविन्द्र झा थे. इन बच्चों के जहानाबाद में स्टेट अवॉर्डी बनने पर रीजनल सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर आर एस पाण्डेय, प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार झा, एकेडमिक डायरेक्टर ई प्रत्यूष परिमल, उप प्राचार्य पवन कुमार तिवारी , प्रशासक राजीव कुमार , वेलनेस कोऑर्डिनेटर मधु कुमारी ज्योत्सना, संजीव कुमार , राहुल झा, महादेव झा, बेचन झा, कुमार अवधेश सहित कई लोगों ने शुभकामना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version