22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगतपुर स्थित कोसी नहर पुल के निकट आम के बगीचे से आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन युवक को गिरफ्तार किया है.

रहिका. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगतपुर स्थित कोसी नहर पुल के निकट आम के बगीचे से आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने कहा कि तीनों अपराधी लूट की योजना बनाने के उद्देश्य से जमा हुए थे. जिसकी सूचना मिलने पर रहिका थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जगतपुर स्थित कोसी नहर पुल के निकट चारों ओर से घेराबंदी कर दी. तीनों युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगा. सभी अपराधी नलकटुआ हथियार से लैस थे. पुलिस बल के सहयोग से तीनों अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए तीनों युवक ने पूछने पर अपना नाम रवि कश्यप मिश्रा, पप्पू यादव एवं उमेश पासवान बताया है. तीनों धराये युवकों की बारी-बारी से तलाशी लेने पर लोडेड देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं संदिग्ध सामान मिला है. गिरफ्तार पप्पू यादव ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कर्मी से लूटपाट करने के लिए जमा हुए थे. रवि कश्यप मिश्रा ने बताया कि पप्पू यादव व उमेश पासवान को चोरी के बाइक देने के लिए बुलाया था. पूर्व में भी उमेश पासवान को चोरी का बाइक दिया हूं. जो नेपाल में जाकर बेच देता है. जितवारपुर जाकर ब्लू एवं ब्लैक रंग का हीरो ग्लैमर दिया था. उमेश पासवान ने बताया कि चोरी की गाड़ी लेने के लिए रवि के पास आया था. जितवारपुर में हीरो ग्लैमर बाइक हमको दिया. गिरफ्तार अपराधी टुन्नी मिश्र टोल जगतपुर गांव निवासी रवि कश्यप मिश्रा, जयनगर थाना के खैरामठ गांव निवासी पप्पू यादव, दुल्लीपट्टी गांव निवासी उमेश पासवान सभी मधुबनी के निवासी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जब्त सामान की सूची तैयार कर न्यायिक हिरासत में लेने के लिए व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें