Madhubani Medical College : मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

Madhubani Medical College : कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ हुए अमानवीय घटना के बाद मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चौकस कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 2:09 AM

Madhubani Medical College : कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ हुए अमानवीय घटना के बाद मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चौकस कर दिया गया है. न सिर्फ बाहरी लोगों व अस्पताल कर्मी के पहचान के लिये पूरे तौर पर ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश देते हुए इसका सौ फीसदी पालन किया जा रहा है, बल्कि मरीजों से मिलने के लिये जाने वाले परिजन के साथ अब गार्ड को साथ कर दिया गया है. इसे अनिवार्य रुप से पालन किया जा रहा है.

Madhubani Medical College : ये है तैयारी

मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक तौसीफ अहमद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आने के लिए दो गेट बनाया गया है. दोनों गेट पर दो गार्ड एक सुपर वाइजर एवं एक पेट्रोलिंग गार्ड तैनात रहता है. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में आने वाले सभी को मेटल डिडक्टर से जांच किया जाता है. उसके बाद ही कोई व्यक्ति अस्पताल के भीतर जा सकते हैं.

निर्धारित समय पर ही मरीज से मिल सकते हैं परिजन

अस्पताल कर्मी ब बाहरी व्यक्ति के पहचान के लिए ड्रेस कोड का पालन नियमित किया जाता है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का मिलने का समय निर्धारित कर दिया गया है. अगर भर्ती मरीजों से मिलने के लिए कोई परिजन आते है तो उनको सुरक्षा गार्ड के साथ भेजा जाता है.

Madhubani Medical College : 40 महिला गार्ड भी तैनात

एमबीबीएस में पढ़ रही छात्रों व महिला चिकित्सक के सुरक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन के द्वारा 40 महिला सुरक्षा गार्ड रखा गया है. सुरक्षा गार्ड रात भर जहां हॉस्टल में पढ़ रहे छात्राओं की देख रेख करती है. वहीं अस्पताल में रात में काम करने वाले महिला चिकित्सक को काम खत्म होने के बाद अपने आवास तक पहुंचाने में भी सहयोग करती हैं

तीन कंपनी के गार्ड से लिया जा रहा काम

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हेल्थ मैनेजर मो.साजिद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के नियम के तहत सभी काम किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर एक्स आर्मी, एसआईएस व नव शक्ति कंपनी के तरफ से सुरक्षा गार्ड लिया गया है. अस्पताल परिसर में 110 पुरुष सुरक्षा गार्ड व 40 महिला सुरक्षा गार्ड लगाया गया है. इसी प्रकार छात्रावास पर में चार शिफ्ट में महिला सुरक्षा गार्ड काम करती है. सभी आने जाने वाले को पहले अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी देना पड़ता है. रजिस्टर पर अपना परिचय, छात्राओं से मिलने का कारण लिखवाया जाता है.

शाम छह बजे के बाद छात्राओं के बाहर निकलने पर रोक

वहीं शाम 6 बजे के बाद किसी भी हाल में छात्राओं को रुम से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. अस्पताल में सभी जगह लगभग दो सौ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिससे निगरानी के लिए कॉलेज प्रशासन के तरफ से सुरक्षा गार्ड रखा गया है. जो हर वक्त सीसीटीवी कैमरा पर नजर रखते है.

क्या कहते हैं निदेशक

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक तौसीफ अहमद ने कहा कि शाम के समय में कॉलेज से निकासी का गेट को बंद कर दिया जाता है. सिर्फ अस्पताल आने वाले के लिए गेट खुला रखा जाता है. उन्होंने कहा कि इंडियन मेडिकल काउंसिल के निर्देश के तहत सभी तरह की व्यवस्था की गयी है.

Also Read : Madhubani News : शहर में दूसरे विद्युत उपशक्ति केंद्र निर्माण के लिए मिली जमीन

Next Article

Exit mobile version