20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. मिथिला रीति रिवाजों से प्रभु श्रीराम का तिलकोत्सव

पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम में सीता राम विवाह पंचमी के चौथे दिन श्रीराम मंदिर में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मिथिला रीति रिवाजों से प्रभु श्रीराम का तिलकोत्सव रस्म सम्पन्न हुआ.

Madhubani News. हरलाखी/बासोपट्टी . पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम में सीता राम विवाह पंचमी के चौथे दिन श्रीराम मंदिर में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मिथिला रीति रिवाजों से प्रभु श्रीराम का तिलकोत्सव रस्म सम्पन्न हुआ. ढाई बजे जानकी मंदिर से 151भार (नेत) जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव के साथ गाजे-बाजे के साथ नगर के विभिन्न भागों से गुजरते हुए राम मंदिर पहुंचा. जिसके बाद राम मंदिर के महंत राम गिरी बाबा, महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, राम युवा कमिटी के अध्यक्ष सरोज कुमार साह, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, परमेश्वर साह सहित कमिटी के अन्य पदाधिकारी के द्वारा जानकी मंदिर के तरफ से आए जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव सहित सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, फूलमाला व अंगवस्त्र से भव्य स्वागत किया गया. राजा जनक की भूमिका में जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महंत राम रोशन दास वैष्णव तथा दशरथ की भूमिका राम मंदिर के महंत राम गिरी बाबा ने निभायी. वहीं विश्वामित्र, वशिष्ठ, राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की भूमिका रामलीला के कलाकारों ने निभायी. फिर रामलीला की कलाकारों के द्वारा तिलकोत्सव कार्यक्रम का भव्य मंचन किया गया. तिलकोत्सव कार्यक्रम में राम मंदिर के महंत राम गिरि ने दशरथ तथा जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव ने जनक की भूमिका में समधी मिलन किए. इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गायी. इस आयोजन का गवाह हजारों की संख्या में मौजूद लोग बनें. भगवान का तिलक रस्म मिथिला परंपरा के अनुसार देखने को मिला. इस दौरान हंसी, ठिठौली, गाली, गलौज का दौर भी चलता रहा. वहीं जय श्रीराम-जय किशोरी जी की उद्घोष से श्रीराम मंदिर परिसर गूंजायमान हो रहे थे. तिलकोत्सव में मैथिली कलाकारों ने “आजु मिथिला नगरियां निहाल सखिया ” आदि गीतों पर आकर्षक नृत्य से दर्शकों को प्रसन्न कर दिया. कार्यक्रम में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि, पूर्व मंत्री सांसद राम कृष्ण यादव, अयोध्या से आये बाराती के संयोजक तथा विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, महामंडलेश्वर संतोष दास खाकी, महात्मा रामेश्वर दास रामायणी, महंत शिव नारायण पुरी , सहित धनुषा जिला के सीडीओ, एस.पी. गुठी के प्रमुख सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. जनकपुर धाम की बढ़ी रौनक विवाह पंचमी महामहोत्सव को लेकर इन दिनों जनकपुर धाम का रौनक काफी बढ़ गई है. धाम में हर तरफ साधु-संत, महिला-पुरुष व बच्चों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. सभी भगवान राम और माता सीता की भक्ति में डूबे हुए हैं. दरअसल, साधु-संत के साथ ही सभी श्रद्धालु विवाह पंचमी के अवसर पर जनकपुर धाम पर हर साल होने वाले भगवान राम और माता सीता के विवाह उत्सव में शरीक होने के हजारों की संख्या में पहुंचे हैं. जिससे पूरे धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. हर तरफ विवाह से जुड़ी गीतों की ही गूंज सुनाई दे रही है. लोगों के बीच सिर्फ और सिर्फ विवाहोत्सव की ही चर्चा है. आज गुरुवार की शाम पवित्र गंगासागर तालाब पर जानकी जी का मटकोर कार्यक्रम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें