बैठक में झंडोत्तोलन को ले समय किया गया निर्धारित

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में 15 अगस्त को लेकर जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं विभागीय कर्मियों के साथ बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:13 PM
an image

खजौली. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में 15 अगस्त को लेकर जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं विभागीय कर्मियों के साथ बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि झंडोतोलन सुबह 8:15 बजे निर्धारित किया गया है. वहीं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 2 खजौली के कार्यालय परिसर में झंडोतोलन सुबह 8: 30 बजे होगा. प्रखंड संसाधन केंद्र पर झंडोतोलन का समय 8:45 बजे, शहीद वीर कुंवर सिंह मंगती चौक पर 8:55 बजे, ब्रह्मदेव चंद्रकला महाविद्यालय परिसर में 9:05 बजे, शहीद स्मारक आनंद परिसर में 9:15 बजे, अंचल आरक्षी निरीक्षक कार्यालय पर 9: 25 बजे, खजौली थाना परिसर में 9:30 बजे, बाबा साहेब भीम राव अंम्बेडर प्रतिमा पर माल्यार्पण 9:45 बजे, निबंधन कार्यालय परिसर में 9:55 बजे, शहीद चौक रेलवे स्टेशन पर 10:05 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10:15 बजे, शहीद स्मारक बेहटा पर माल्यार्पण 10:25 बजे, हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय खजौली परिसर में 10:30 बजे, शहीद संतु महतो स्मारक पर माल्यार्पण 10:45 बजे होगा. वहीं दतुआर पंचायत के वार्ड 9 स्थित महादलित बस्ती में 11:05 बजे झंडोतोलन किया जाएगा. वहीं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 खजौली के डीएसपी मनोज राम ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एव विभागीय पदाधिकारी से कहा कि 15 अगस्त 2024 को झंडोतोलन के समय एक जानकर व्यक्ति को ही झंडोतोलन की रस्सी बांधने एवं झंडा को उतारने की जिम्मेदारी लिखित रूप से देने का निर्देश दिया. बीडीओ लवली कुमारी ने कहा कि झंडोतोलन के दो दिन पहले पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा अपने पंचायत में कार्यरत स्वच्छतागृह द्वारा पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर में झंडोतोलन की जगहों की साफ सफाई कराने का पंचायत सचिव को निर्देश दिया. कहा कि किसी भी संस्था में झंडोतोलन के बाद झंडा उल्टी, सीधी रहने पर प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा फ़ोटो ग्राफ विभाग के वरीय पदाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी को प्राप्त होने पर संस्था के अधिकारी, कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है. प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि पंचायत में झंडोतोलन के समय कोई भी शरारती तत्वों द्वारा किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न करता है तो वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर अविलंब थाना को सूचना देने का आदेश जारी किया. मौके पर उप प्रमुख गुलशन आरा, बीपीआरओ हेमनारायण महतो, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतिंद्र नारायण, पीएसआई जितेश कुमार मिश्रा, एमओ प्रणव प्रकाश, मुखिया अर्जुन सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, विपिन कुमार यादव, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version