Madhubani News : शौचालय साफ करनेवाले टैंक वाहन ने बालक को कुचला, मौत

करहारा पंचायत के सोहरौल गांव में शौचालय साफ करनेवाली टैंक वाहन से कुचलने से एक बालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:58 PM
an image

बेनीपट्टी. स्थानीय थाना की करहारा पंचायत के सोहरौल गांव में शौचालय साफ करनेवाली टैंक वाहन से कुचलने से एक बालक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम सोहरौल गांव की बताई जा रही है. मृतक बालक बेनीपट्टी थाना के सोहरौल गांव के वार्ड 7 निवासी मो. नूर हसन राइन के पुत्र मो. फरहान (7) था.

मो. फरहान अपने घर से निकालकर कोचिंग की ओर जा रहा था, जहां गांव स्थित पानी टंकी से पूरब शौचालय साफ करने वाली टैंक गाड़ी ने उसे कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम सा मच गया. मृतक की मां अरमही खातून समेत अन्य परिजन दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने टैंक वाहन को घेर लिया और उसके चालक व एक सफाई कर्मी को भी अपने कब्जे में कर लिया. इसी क्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना को दी गयी. इसके बाद बेनीपट्टी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी. बताया जा रहा है कि मो. फरहान दो भाई पीर मोहम्मद (13) और एक बहन नाजमिन प्रवीण (9) में सबसे छोटा था. उसके पिता हैदराबाद में मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजे जाने के लिए ग्रामीण विचार विमर्श कर रहे थे.

ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत

खुटौना.

ललमनियां थाना क्षेत्र के तोरियाही ईदगाह के पास एनएच 104 पर ट्रक व बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी 31 वर्षीय मोहम्मद एकराम व 26 वर्षीय मोहम्मद सदरुल बाइक पर सवार होकर ललमनियां की ओर किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान तोरियाही ईदगाह के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंद कर भाग गया. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक सवार एनएच पर घसीटते हुए दूर जाकर गिरा. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को खुटौना सीएचसी लाये, जहां मोहम्मद एकराम को मृत घोषित कर दिया. दूसरा घायल व्यक्ति मोहम्मद सदरुल का दाहिना पैर की हड्डी टूट गयी, उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version