Madhubani News. एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगायी आस्था की डुबकी
प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला, बलान व सोनी नदी के त्रिवेणी संगम में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था का डुबकी लगाई. मौके बिहार प्रदेश के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे.
Madhubani News. बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला, बलान व सोनी नदी के त्रिवेणी संगम में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था का डुबकी लगाई. मौके बिहार प्रदेश के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे. डुबकी लगाने के उपरांत पिपराघाट चौक पर भव्य पंडाल में स्थापित भगवान कार्तिक सहित विभिन्न देवी देवता के प्रतिमा आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां कमला, बलान एवं सोनी नदी का त्रिवेणी संगम तट होने के नाते आध्यात्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण व फलदायी माना गया है. बताया गया कि यहां त्रिवेणी तट होने के कारण सालों भर विभिन्न पर्व त्योहारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी़ रहती है. लेकिन कार्तिक स्नान खासकर कार्तिक पूर्णिमा को श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते है. मेला क्षेत्र भटगामा से लेकर बाबूबरही तक लगभग 5 किलोमीटर में लगता हैं. भीड़ के मद्देनजर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दिया गया था. जिस कारण छोटी बड़ी सभी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहा. हालांकि इस बैरिकेडिंग को लेकर नदी तक स्नान में आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. थानाध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में पुलिस बल गुरुवार दोपहर से ही अनवरत कमान संभाले रहा. एस्काउट एंड गाइड के संग मेला समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सेवा व विधि व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया. सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा, वॉच टावर, आदि से निगरानी होती रही. वहीं चिह्नित स्थलों पर ड्यूटी पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी और समिति द्वारा चयनित 26 स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य सहयोगी अपने ड्यूटी पर डटे रहे. त्रिवेणी संगम के पूर्वी तट पर विगत एक माह से चल रहे कल्पवास मेला में साधु संतों के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मेला में दो जगहों पर सीएचसी द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया था. पदाधिकारियों में एसएचओ चंद्रमणि, सीडीपीओ सुधा कुमारी, बीडीओ राधा रमण मुरारी, बीएओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बीईओ रंजन कुमार सिंहा, एसआई संतोष कुमार, नेहा कुमारी, कंचन पांडे, आरके सिंह के अलावे जिप सदस्य जयकिशोर यादव, रंधीर खन्ना, सुशील यादव, सुनील मंडल, जामिल अख्तर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है