बंदी व उपकारा कर्मियों ने ली नशा नही करने की शपथफोटो : 13
उपकारा झंझारपुर के बंदी एवं कर्मियों ने मद्य निषेध दिवस पर समाज को नशा मुक्त करने का शपथ ली.
झंझारपुर
. उपकारा झंझारपुर के बंदी एवं कर्मियों ने मद्य निषेध दिवस पर समाज को नशा मुक्त करने का शपथ ली. जिसमें उपकारा में संसीमित बंदियों एवं कर्मियों ने बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए एवं बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 का पालन करने पर बल दिया. साथ ही तंबाकू शराब एवं नशा संबंधित किसी भी पदार्थ का सेवन नहीं करने एवं समाज को नशा मुक्ति करने का शपथ ली. कारा अधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन करना शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, पारिवारिक, आर्थिक एवं परिवार व समाज को भी पतन की ओर ले जाता है. इससे दूर रहने से आर्थिक मजबूती के साथ सामाजिक सौहार्दता से भी संपन्न अपने आप को किया जा सकता है. मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक आदित्य पांडे ने तंबाकू, सिगरेट, शराब के सेवन से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला. इसके सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक रामबहादुर पांडे, उपकारा के बंदी एवं कर्मी मौजूद थे. वहीं, दुसरी ओर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश व कर्मी ने भी समाज से नशा को मुक्त करने की शपथ ली. इसके अलावे अन्य कार्यालयों में भी मद्य निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई.मधुबनी.
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में नशीली दवाओं, अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला व सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने की. संचालन एडीजे प्रथम सैयद मो फजलुल बारी ने किया.कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी को नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करने, तंबाकू, शराब एवं नशा संबधी किसी भी पदार्थ का सेवन नहीं करने और न ही इसके सेवन को प्रोत्साहित करने को लेकर शपथ दिलायी. साथ ही सभी ने नशामुक्त समाज निर्माण में सहयोग करने, न्यायालय परिसर को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रभारी सचिव राजेश कुमार गौरव, एडीजे तृतीय वेद प्रकाश मोदी, एडीजे चतुर्थ मंजूर आलम, एडीजे पांच संकाश चंद्रा, एडीजे छह गौरव आनंद, एडीजे सात दिवेश कुमार, एडीजे रश्मि प्रसाद, एडीजे मनोज कुमार, एडीजे अनुप सिंह, एडीजे अंजनी कुमार गोंड, न्यायिक दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद कुमारेश, एसीजेएम स्वाती सुरेंद्र, मुंसिफ प्रथम विश्वजीत सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मो. शोयब, प्रतीक रंजन चौरसिया सहित सभी मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है