profilePicture

पुरस्कृत हुए प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र

प्रखंड क्षेत्र स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मणिदास टोल सतलखा में स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:14 PM
an image

रहिका. प्रखंड क्षेत्र स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मणिदास टोल सतलखा में स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के एक दर्जनों छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रफीक कुमार, द्वितीय प्रिंस कुमार मंडल, तृतीय पुरस्कार संध्या कुमारी को दिया गया. यह पुरस्कार स्कूल के प्रधान शिक्षका उषा रानी के हाथों प्रदान किया गया. उन्होंने पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और बच्चों को आगे बढ़ने बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. वहीं पांच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. जिसमें आनंदी कुमारी, गुरुदेव कुमार मंडल, सौरभ कुमार, रचना कुमारी, संध्या कुमारी शामिल हैं. मौके पर स्कूल के शिक्षक जितेंद्र कुमार, पवन कुमार साफी, रासो देवी, श्यामा देवी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version