बेलारही गांव में पर्यटकीय संभावना तलाशने पहुंची पर्यटन विभाग की टीम

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पर्यटन विभाग कई संभावनाओं पर काम कर रही है. स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा के पर्यटन मंत्री बनने के बाद से विभिन्न प्रकार के सर्वे कार्य तेज किए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:01 PM
an image

झंझारपुर. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पर्यटन विभाग कई संभावनाओं पर काम कर रही है. स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा के पर्यटन मंत्री बनने के बाद से विभिन्न प्रकार के सर्वे कार्य तेज किए गए हैं. पर्यटन विभाग की दो सदस्यीय टीम बेलारही के बाबा धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंची. टीम में शामिल मिसबाहुद्दीन अंसारी एवं बबलू कुमार के साथ मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अमर जी झा, वार्ड पार्षद सिंघेश्वर राय, पिंटू कर्ण मौजूद थे. टीम के सदस्य मिसबाहुद्दीन ने बताया कि यहां पर्याप्त जगह है. मंदिर के न्यास समिति के पंजीकरण आदि की जानकारी, नजरी नक्शा की जानकारी और जमीन की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के बाद प्राथमिकता तय की जाएगी. प्रथम दृष्टि मंदिर के अगल-बगल सौंदर्यीकरण, विवाह भवन, स्टेज लाइटिंग, पार्क, ओपन जिम सहित अन्य प्राथमिकताएं यहां दिख रही है. पर्यटन विभाग के प्रेजेंटेशन में यहां के लोकेशन को भी प्रस्तुत किया जाएगा. पर्यटन विभाग की टीम के आने की खबर से बेलारही के ग्रामीणों में काफी खुशी है. बेलारही में धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के अलावा पौराणिक राम जानकी मंदिर भी स्थित है. नगर परिषद का यह इलाका शहर में शांति और स्वच्छ वातावरण प्रस्तुत करता है. मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधा बढ़ाने पर यह आकर्षण का केंद्र बनेगा. दूर दराज के लोग न सिर्फ यहां आकर मंदिर में पूजन भी करेंगे. बल्कि मंदिर के कैंपस के आगे बड़े मैदान में जिम करने आएंगे. भवन निर्माण, विवाह भवन बन जाने पर बेलारही के अलावा अगल-बगल के लोगों को यहां सामाजिक कार्य और आयोजन में भी काफी सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version