सड़क अतिक्रमित होने से आवागमन गंभीर
झंझारपुर शहर मुख्य सड़क का हाल बेहाल है.
झंझारपुर . झंझारपुर शहर मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. 30 फीट चौड़ी सड़क को जगह-जगह अतिक्रमित कर लिये जाने से आवागमन की समस्या गंभीर हो गयी है. सड़क पर ही काम कर रहे हैं. सड़क किनारे की जमीन पर ही शौचालय व स्नानागार बनाया लिया गया है. जिसके कारण हर वक्त दुर्घटना की आशंका से लोग सहमे रहते हैं. साथ ही शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड एवं चौक-चौराहों पर दुकानदारों, रेहड़ी, आम लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण व वाहन चालकों द्वारा की गई अवैध पार्किग ने लोगों की परेशानी की बढ़ा दी है. जिसके कारण मुख्य सड़क व बाजार में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क के किनारे की जमीन दुकानदारों और आमलोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से सड़क सिकुड़ती जा रही है. सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही वाहन चालक भी परेशान हैं. मुख्य सड़क पर रेहड़ी संचालकों व दुकानदारों ने आधे से अधिक सामान रोड पर ही रखते हैं. लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. नगर परिषद द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण खाली कराया जाता है. लेकिन अतिक्रमणकाारियों का मनोबल इतना उंचा है कि अगले दिन ही दुकान सजा लेते हैं. मुख्य सड़क मोहना-कैथिनियां सड़क के रामचौक से थाना चौक पर नगर परिषद प्रशासन दुकान का निर्माण करा रही है. जिससे आनेवाले समय में अतिक्रमण से थोड़ी निजात मिलने के आसार दिखाई दे रही है. लेकिन बेहट, लंगड़ा चौक, मदरसा चौक, बाजार समिति, शांतिनाथ मंदिर चौक, कैथिनिया गुमटी के समीप किये गये अतिक्रमण को हटाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. इस सड़क से होकर अंचल प्रशासन व पुलिस प्रशासन प्रतिशत का वाहन भी गुजरता है. पर वे लोग इस पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते हैं. नगर परिषद के पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा है कि थाना चौक से राम चौक तक काफी दुकान का निर्माण किया जा रहा है. 51 फुटकर विक्रेता को नोटिस भेजकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. अन्य जगह पर भी नगर परिषद प्रशासन की नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है