सकरी . पंडौल प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की देर रात आंधी व बारिश से लीची, केला , आम फल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं आंधी से मधुबनी-सरिसबपाही जाने वाली मार्ग में शाहपुर गांव में सड़क पर पीपल का पेड़ गिर जाने से यातायात अवरूद्ध हो गया. जबकि सड़क किनारे बिजली पोल पर पीपल के पेड़ गिरने से आसपास के क्षेत्र में बिजली सेवा भी ठप हो गई. बिजली समस्या को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोग गर्मी से रात भर परेशान रहे. खबर लिखे जाने तक प्रखंड क्षेत्र में बिजली सेवा ठप थी. बिजली विभाग के जेई ने कहा है कि देर रात आई आंधी से शाहपुर गांव स्थित सड़क किनारे लगे बिजली पोल व तार टूटने के बाद बिजली सप्लाई बंद है. मरम्मत का काम किया जा रहा है. पोल व तार जोड़ने के बाद बिजली सप्लाई किया जायेगा. वहीं सड़क पर पेड़ गिरने के बाद वाहन चालक व यात्रियों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है